RADHA KRISHNA MISSION SCHOOL,MANPAUR,MADHUBANI: TEMPLE
आनन्द मोहन कुटी मिथिलांचल के मधुबनी जिला के मनपौर गाँव में अवस्थित है l यहाँ वैष्णवाराध्य राधा कृष्ण एवं गौर निताई का श्री विग्रह सेवित हैं l इस कुटी की स्थापना सन् १९६२ ई. में गोलोक वासी अनंत विभूषित संत बाबा अनन्त बिहारी दास के द्वारा की गई l आज यह कुटी गौड़िय वैष्णवों के लिए एक महत्वपूर्ण मिलन स्थल बन चुका है l यहाँ सदैव महामंत्र संकीर्तन, श्रीमद् भागवत कथा, संत-वैष्णव समागम, जीव सेवा एवं विभिन्न प्रकार के उत्सवों का आयोजन होता रहता है तथा कुटी अपने समस्त परिकरों के साथ श्री राधा माधव के नियमित सेवा एवं ब्रज भक्ति रस सिन्धु के प्रसार में लगा रहता है l